रेलवे में डिजिटल पेमेंट व कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा
केन्द्र सरकार के द्वारा देश में कैशलेस सिस्टम एवं डिजीटल पेंमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है....;
रायपुर। केन्द्र सरकार के द्वारा देश में कैशलेस सिस्टम एवं डिजीटल पेंमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे में भी डिजीटल पेमेंट को अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 17 मई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा उल्लास अधिकारी क्लब, शिवनाथ रेल विहार, रायपुर में रायपुर मंडल के सभी विभागो के रेलवे इम्प्रेस्ट होल्डर को स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा इम्प्रैसट एटीएम कार्ड जारी किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एके मेश्राम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनीता बी. अहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक केएस मूर्ति, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) श्रीमती मेघा अग्रवाल के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया के एजीएम(गर्वमेंट बिजनेस) पापरीवाल और एजीएम(मुख्य शाखा) खेमानी उपस्थित रहेे।
बैंक से साथ मिलकर रायपुर मंडल द्वारा उठाया गया यह डिजीटल इंडिया की ओर एक और कदम है। रेलवे के विभिन्न विभागों के लिए लगभग 121 कार्ड जारी किए गए है। कार्यालय के प्रतिदिन के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालयीन उपयोग के लिए खरीदे जाने वाले सामानों के भुगतान के लिए आफिस इम्प्रैस्ट में उपलब्ध करायी गई राशि से किया जाता था।
जो कि चैकबुक या बैंक से आहरण के माघ्यम से होती थी। अब इम्प्रैसट डेबिट कार्ड होने के कारण कार्यालय इम्पैस्ट के लिए खरीदी का भुगतान डेबिट कार्ड को स्वैप कर या एटीएम के माघ्यम से किया जा सकता है। अब जरूरत के अनुसार कभी भी आवश्यकता पडनें पर धन निकासी की जा सकती है। बैक खुलने के समय का इंतजार नही करना होगा।