इराक में आईएस का एक प्रमुख नेता मारा गया

इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में इराकी सुरक्षा बलों ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक प्रमुख नेता को मार गिराया;

Update: 2019-04-07 11:55 GMT

बगदाद ।  इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में इराकी सुरक्षा बलों ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक प्रमुख नेता को मार गिराया।

प्रांत के पुलिस प्रमुख हादी एर्जीज ने शिन्हुआ को बताया कि आईएस नेता सुलेमान अहमद मुदीन को अंबर के ऑपरेशन कमांड और प्रांतीय पुलिस कमांडो के संयुक्त बल ने बगदाद से करीब 110 किलामीटर दूर प्रांत की राजधानी रमादी के दक्षिण-पश्चिम में अल-रज़ाजा झील के पास एक रेगिस्तानी इलाके में एक अभियान में मारा है।

उन्होंने बताया “मारा गया आतंकवादी अनबर प्रांत में आईएस शिविर का प्रशासनिक नेता था और पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रांत में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था।” 

आईएस आतंकवादी अभी भी अनबर के रेगिस्तान के बड़े क्षेत्र में सक्रिय हैं जिसकी सीमा पड़ोसी देश सीरिया, जॉडर्न और सउदी अरब के साथ लगती है। हाल के दिनों में आतंकवादी समूह ने कई नागरिकों का अपहरण कर लिया और कई को मार दिया है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News