डंपर की टक्कर से प्रोफेसर महिला की मौत
गुजरात में अहमदाबाद शहर के मणीनगर क्षेत्र में आज डंपर की टक्कर से एक महिला प्रोफेसर की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-11 15:22 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर के मणीनगर क्षेत्र में आज डंपर की टक्कर से एक महिला प्रोफेसर की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि प्राे. आरतीबेन एच. झावेरी (34) आज पूर्वाह्न दुपहिया वाहन पर सवार होकर घर से कॉलेज की ओर जा रही। प्राे. आरतीबेन के कांकरिया पिकनिक हाउस के सामने पहुंचने पर अहमदाबाद नगर निगम के एक डंपर ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आरतीबेन की मौके पर मौत हो गयी। वह के.के. शास्त्री कॉलेज में प्रोफेसर थीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।