शिकागो से आए प्रो. विद्यार्थी ने किया वास्तुकला के छात्रों से मुलाकात

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला विभाग के छात्रों और फैकल्टी से यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस शिकागो के प्रोफेसर संजीव विद्यार्थी ने मुलाकघत की;

Update: 2023-02-08 04:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला विभाग के छात्रों और फैकल्टी से यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस शिकागो के प्रोफेसर संजीव विद्यार्थी ने मुलाकघत की। प्रोफेशर रविंद्र कुमार सिन्हा कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रयास से यह परस्पर मुलाकघत सम्भव हो सकी।

विभागाध्यक्ष माधुरी अग्रवाल, डॉ. निर्मिता मेहरोत्रा, अनंत प्रताप सिंह, पूजा पूपली, अरुण उपाध्याय, गौरव अशोक एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर संजीव विद्यार्थी ने विभाग के विकास के नए आयाम पर चर्चा की।

Full View

Tags:    

Similar News