प्रो कबड्डी लीग : पुणे ने घर में मुंबई को पटका

पुणे ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शनिवार को यू-मुम्बा को मात देते हुए घर में अपनी पहली जीत दर्ज की है;

Update: 2017-10-14 23:59 GMT

पुणे। पुणे ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शनिवार को यू-मुम्बा को मात देते हुए घर में अपनी पहली जीत दर्ज की है। पुणे ने शिवाजी छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में मुंबई को 43-24 से मात दी। 

मुंबई की टीम शुरुआती पलों में तो मेजबान टीम का मुकाबला कर पाई लेकिन जब एक बार पुणे ने उसे पीछे छोड़ा तो वह वापसी नहीं कर सकी। मुंबई पर पुणे के कप्तान दीपक हुड्डा और राजेश मोंडल हावी रहे। दीपक ने 16 अंक लिए तो राजेश ने छह अंक। 

पहले हाफ में 13वें मिनट में स्कोर 8-8 से बराबर था। अगले ही पल दीपक ने एक अंक लेकर मेजबान टीम को आगे कर दिया और फिर 11-8 की बढ़त ले ली। 15वें मिनट में पुणे ने मुंबई को ऑल आउट करते हुए 14-9 की बढ़त ले ली, यहां से मुंबई वापसी नहीं कर पाई।

पहले हाफ का अंत पुणे ने 19-11 की बढ़त ले ली। 

दूसरे हाफ में उसने और बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को कभी भी मैच में अपने आस-पास नहीं भटकने दिया। मुंबई ने दूसरे हाफ में 13 अंक लिए जबकि पुणे ने 14 अंक लिए। 

Full View

Tags:    

Similar News