मोदी के बयान पर प्रियंका का कड़ा हमला

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं करने संबंधी बयान पर हिंदी के मशहूर कवि गोरख पांडे की कविता काे उद्धृत करते हुए तीखा हमला किया है।;

Update: 2020-06-20 14:48 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं करने संबंधी बयान पर हिंदी के मशहूर कवि गोरख पांडे की कविता काे उद्धृत करते हुए तीखा हमला किया है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि चीनी सेना को लेकर जो झूठ श्री मोदी जो बोल रहे हैं उनकी पूरी टीम अपने पुराने बयानों की परवाह किये बिना उसी झूठ को दोहरा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने गोरख पांडे की कविता की ये पंक्तियां उद्धृत की है-

“राजा बोला रात है

रानी बोली रात है

मंत्री बोला रात है

संतरी बोला रात है

यह सुबह सुबह की बात है”

राजा बोला रात है
रानी बोली रात है
मंत्री बोला रात है
संतरी बोला रात है
यह सुबह सुबह की बात है

- गोरख पांडे pic.twitter.com/wGfR5hv1HF

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 20, 2020

गौरतलब है कि श्री मोदी ने चीन सीमा पर विवाद को लेकर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में कहा था कि चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा किया है और ना ही उसने किसी चौकी को कब्जाया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News