सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुई प्रियंका

नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) के विरोध में शुक्रवार को यहां इंडिया गेट पर प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुई;

Update: 2019-12-21 01:43 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) के विरोध में शुक्रवार को यहां इंडिया गेट पर प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुई और प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता जतायी।

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “ मैं पूरी तरह से प्रदर्शनकारियों के साथ हूं। मैं यहां कोई ड्रामा नहीं करना चाहती। मैं यहां शांतिपूर्वक और प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता के लिए आयी हूं।”

उन्होंने कहा , “ सरकार चाहती है कि प्रत्येक भारतीय अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए कतार में खड़े हो जाएं , जैसा नोटबंदी के समय खड़े हुए थे। गरीब लोगों को सीएए और एनआरसी का बोझ झेलना पड़ेगा। अमीर लोग बच जायेंगे। दिहाड़ी वाले मजदूर क्या करेंगे।” उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

इससे पहले पिछले सप्ताह जामिया मिलिया इलाके में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने इंडिया गेट पहुंची थी।

Full View

Tags:    

Similar News