कांग्रेस नेता की नजर में प्रियंका हैं 'उद्धारकर्ता'
राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के मामलों पर जिस तरह फैसले ले रही हैं;
नई दिल्ली। राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के मामलों पर जिस तरह फैसले ले रही हैं और उन्होंने शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भी भाग लिया, एक कांग्रेस नेता उन्हें पार्टी की उद्धारकार्ता के रूप में देख रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी के बावत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवला ने कहा, "राहुल गांधी अभी यात्रा में हैं, पार्टी के काम के लिए रविवार से उपलब्ध रहेंगे।"
रविवार को प्रियंका का जन्मदिन भी है। उन्हें तकरीबन सभी कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है।
मध्यप्रदेश की कमल नाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के समर्थकों ने एक समाचारपत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, जिसमें 'इंदिरा इज बैक' (इंदिरा की वापसी) लिखा है और इंदिरा व प्रियंका की तस्वीरें एक साथ हैं।
कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि प्रियंका गांधी पार्टी का उद्धार करने में मददगार साबित होंगी। कांग्रेस के एक जाने-माने चेहरा पंकज शंकर ने प्रियंका के लिए ट्वीट किया है, "आप उम्मीद हैं, आप कांग्रेस की संस्कृति हैं, समय की जरूरत हैं।"
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस ने भी लखनऊ में प्रियंका के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया।