तेलंगाना के जहीराबाद से प्रियंका गांधी की हुंकार

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पूरा दम झोकेंगे.;

Update: 2023-11-28 12:18 GMT

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पूरा दम झोकेंगे. और तेलंगाना की जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील करेंगे. शुरूआत से ही तेंलगाना के चुनाव प्रचार में जुटी कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी बीआरएस और बीजेपी पर हमलावर है...तो वही आज फिर राहुल और प्रियंका तेलंगाना की जनता को साधने का प्रयास करें रहें, 

 तेलंगाना पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा- कांग्रेस महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री जी की पार्टी है। यह सोनिया अम्मा की पार्टी है। कांग्रेस के कण-कण में सेवा लिखा है। इसका एक-एक नेता और कार्यकर्ता जानता है कि देश में जनता से बड़ा कोई नहीं है। जब कांग्रेस के नेता में अहंकार आता है, तब वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देता है, क्योंकि कांग्रेस में अहंकार की कोई जगह नहीं है।

 

 

Tags:    

Similar News