प्रियंका गांधी 23 को बस्ती से पूर्वांचल की नब्ज टटोलेंगी

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 23 फरवरी को बस्ती के हरैया में एक जनसभा को संबोधित करेंगी;

Update: 2020-02-18 13:11 GMT

बस्ती । कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 23 फरवरी को बस्ती के हरैया में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जीवंत करने की कवायद के तहत श्रीमती वाड्रा की जनसभा संजीवनी का काम करेगी। कांग्रेस महासचिव कर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य आलानेताओं ने तैयारियों को जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने के निर्देश दिये।

उन्होने बताया कि श्रीमती वाड्रा लखनऊ से रोड शो करते हुए बस्ती आयेंगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये किये गये सरकारी दावाें की पोल खोलेंगी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने सभा स्थल का भ्रमण करने के साथ पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया गया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News