प्रियंका गांधी आज बुंदेलखंड में, आमसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के हिस्से में प्रवास के दौरान दमोह में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-28 10:36 GMT
दमोह । कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के हिस्से में प्रवास के दौरान दमोह में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा दिल्ली से विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेगी।
इसके बाद वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के साथ पूर्वान्ह लगभग सवा 11 बजे दमोह पहुंचेंगी। यहां वे पौने 12 बजे कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।
श्रीमती वाड्रा एवं श्री कमलनाथ दोपहर लगभग सवा एक बजे हेलीकॉप्टर से दमोह से रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे जबलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे लगभग पौने दो बजे जबलपुर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।