भिलाई में प्रियंका गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- 'गरीब और मिडिल क्लास महंगाई में पिस रहा'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन में 309.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया.;

Update: 2023-09-21 18:05 GMT

छत्तीसगढ़ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन में 309.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. 

सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं को देश की रीढ़ की हड्डी करार देते हुए कहा कि महिला समाज और परिवार का भविष्य बनाती हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महिला परिवार का बोझ उठाती है.

इसलिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जितनी भी स्कीम लाई गई है, वह महिलाओं की भावना को देखकर लाई गई हैं.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''पीएम ने हाल ही G20 शिखर सम्मेलन में 27000 करोड़ खर्च किए. केंद्र सरकार ने गरीब और मिडिल क्लास से रोजगार छीना है. पीएम मोदी रोजगार पर जवाब नहीं दे पाते हैं. बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पाते हैं. हमारी सरकार के पास आपके लिए एक विजन है.''

Tags:    

Similar News