काशी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो जारी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो करने पहुंचीं;
नई दिल्ली । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो करने पहुंचीं। रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ में कांग्रेस वाराणसी के एलएस उम्मीदवार अजय राय और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद।
Watch Live: @priyankagandhi raod show in Varanasi#PriyankaGandhiInVaranasihttps://t.co/41rkPzkqQ5
इस मेगा शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस संगठन ने दिन-रात एक कर दिया है। शाम पांच बजे से लंका स्थित सिंह द्वार से रोड शो शुरु होने जा रहा है जो रविदास गेट, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया तक पहुंचेगा। इसमें पांच साल का जनता का दर्द बताती झांकियां भी शामिल की जा रही हैं।
Some moments of @priyankagandhi and other workers from a public meeting in Salempur, Uttar Pradesh@priyankagandhi @INCUttarPradesh pic.twitter.com/iWNRjYtfoB
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी की स्थानीय इकाई ने प्रियंका के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए व्यापक योजना बनाई है ।
रोड शो के समापन के बाद प्रियंका गांधी श्रीकाशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगी।
बतो दें करीब तीन हफ्ते पहले अपना नामांकन-पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया था ।