इंदौर पहुंची प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को इंदौर पहुंची।;

Update: 2023-11-07 16:28 GMT

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को इंदौर पहुंची। जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने कई बातों पर खूब तालियां और मुस्कुराहटें बटोरी। एक ओर जहां उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को कई मुद्दों पर घेरा तो दूसरी ओर इंदौर के भोजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई ऐसी बातें कहीं जिन पर लोगों ने खूब ठहाके भी लगाए। 

और कहा की कांग्रेस की विचारधारा में हिंसा, नफरत, भेदभाव की कोई जगह नहीं है। कांग्रेस की विचारधारा कहती है कि जनता सर्वोपरि है। हमारा मानना है कि देश में सबसे अधिक शक्ति, सत्ता और संपत्ति- जनता के हाथ में होनी चाहिए।

 

Tags:    

Similar News