प्रियंका गांधी को एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

केन्द्र सरकार ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा को राजधानी में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी करते हुये एक महीने का समय दिया

Update: 2020-07-01 20:42 GMT

नयी दिल्ली  । केन्द्र सरकार ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा को राजधानी में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी करते हुये एक महीने का समय दिया है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां नोटिस जारी करते हुये कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीमती वाड्रा की विशेष सुरक्षा एसपीजी वापस ले ली है, इसलिये उनको आवास आवंटित करने का आधार समाप्त हो गया है।

नोटिस में कहा गया है कि श्रीमती वाड्रा के आवास का आवंटन एक जुलाई को रद्द कर दिया गया है और एक महीने तक मकान में रहने की छूट दी गयी है. नोटिस के अनुसार एक अगस्त 2020 के उपरांत भी आवंटित मकान में रहने पर क्षतिपूर्ति और किराये का भुगतान करना होगा।


Full View

Tags:    

Similar News