पार्किंग में खुलेआम 'किस' करते दिखे प्रियंका, निक
नव-विवाहिता प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पार्किंग स्पेस में खुलेआम 'लिप लॉक' करते नजर आए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-23 17:28 GMT
लॉस एंजेलिस । नव-विवाहिता प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पार्किंग स्पेस में खुलेआम 'लिप लॉक' करते नजर आए। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, यह जोड़ा शुक्रवार को 'किस' करते नजर आया, दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
प्रियंका और निक ब्लैक अपर और ब्लू डेनिम में नजर आए।
View this post on InstagramA post shared by NP globaldomination (@np_globaldomination) on
भारत में पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद, दोनों 65 करोड़ डॉलर के बेवर्ली हिल्स घर चले गए।
View this post on InstagramA post shared by NP globaldomination (@np_globaldomination) on
निक के परिवार के साथ प्रियंका अक्सर घूमते हुए नजर नजर आती हैं।
View this post on InstagramA post shared by NP globaldomination (@np_globaldomination) on
प्रियंका शोनाली बोस की आगामी फिल्म 'द स्काई पिंक' में दिखाई देंगी, जबकि निक ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह 'जुमांजी' फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं।