प्रियंका को उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 41 सीटों का प्रभार
एआईसीसी की महासचिव एवं पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर समेत 41 सीटों का प्रभार सौंपा गया है
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति(एआईसीसी) की महासचिव एवं पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर समेत 41 सीटों का प्रभार सौंपा गया है।
एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीमती वाड्रा को लोकसभा की 41 सीटों का प्रभार सौंपा है।
इनमें उन्नाव, मोहनलालगंज(सु), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,जालौन,(सु),झांसी, हमीरपुर,बांदा , फतेहपुर, कौसांबी(सु),फूलपुर, इलाहाबाद,बाराबंकी(सु),फैजाबाद, अंबेडकरनगर, कैसरगंज, गोंडा,दोमारितागंज,बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर,कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव(सु),लालगंज(सु),आजमगढ़, घोसी,सालेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर (सु), गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज(सु) शामिल है।
इन सीटों में श्री राहुल गांधी की अमेठी, सोनिया गांधी के रायबरेली, राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर शामिल हैं।