प्रियंका ने की ललिता के इलाज के लिए सरकार से अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गंभीर बीमारी से जूझ रही और इच्छामृत्यु की मांग करने वाली एक लड़की ललिता की मदद करने की उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है;

Update: 2019-06-24 02:39 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गंभीर बीमारी से जूझ रही और इच्छामृत्यु की मांग करने वाली एक लड़की ललिता की मदद करने की उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है। 

ललिता आगरा की रहने वाली है और वह पिछले दो वर्षों से ‘अप्लास्टिक एनीमिया’ नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। 

श्रीमती वाड्रा ने टि्वट कर ललिता की मदद करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है , “ ललिता के परिवार को इलाज की पूरी मदद मिलनी चाहिए। पैसे की वजह से किसी का इलाज रूके और उसे इच्छामृत्यु माँगनी पड़े ये हमारे समाज के लिए शर्मनाक है। उप्र सरकार से अपील है कि दुखी परिवार की मदद तुरंत मदद की जाए।” 

रिपोर्टों के अनुसार ललिता के पिता ने उसके इलाज के लिए जमीन तक गिरवी रख दी है लेकिन जरूरी राशि का इंतजाम नहीं होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राहत कोष से ललिता के उपचार के लिए कुछ राशि भी जारी की गयी है लेकिन इससे काम नहीं चलने पर पिता ने परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। 

Full View

Tags:    

Similar News