'फुकरे रिटर्न्‍स' को लेकर रोमांचित हैं प्रिया आनंद

अभिनेत्री प्रिया आनंद का कहना है कि वह 2013 में आई हिंदी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के सीक्वल की रिलीज का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं;

Update: 2017-07-31 12:19 GMT

चेन्नई।  अभिनेत्री प्रिया आनंद का कहना है कि वह 2013 में आई हिंदी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के सीक्वल की रिलीज का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। 'फुकरे' में प्रिया के किरदार का नाम भी प्रिया ही था।

प्रिया ने  कहा, "मैं जहां कहीं जाती हूं, लोग अभी भी 'फुकरे' के बारे में बात करते हैं और मुझसे इसके सीक्वल के बारे में पूछते हैं। यह एक मजेदार फिल्म होगी और मैं इसको लेकर रोमांचित हूं। इसमें पहली फिल्म के हिस्से से लोकप्रिय 'अंबरसरिया' की लाइनों पर दीवानगी से भरपूर शादी का गाना होगा।"

मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित 'फुकरे रिटर्न्‍स' 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, विशाखा सिंह और रिचा चड्ढा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 

Tags:    

Similar News