निजी स्कूलों पर किताबें व स्टेशनरी के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक दोहन का आरोप

श्रीराम ग्लोबल स्कूल पर निश्चित स्थान से पाठ्य सामग्री खरीदने व बदसलूकी का आरोप;

Update: 2023-04-09 05:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। श्री राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्कूल द्वारा एक विशिष्ट दुकान जो कि स्कूल के बगल में ही अंडर कंस्ट्रक्शन मार्केट में खुला था, उससे बुक्स, स्टेशनरी एवं अन्य सामान खरीदने की लिस्ट दी गई। उसके बाद जब अभिभावकों द्वारा दुकान वाले को यह कहा गया कि जो सामान हमारे पास उपलब्ध है उसको छोड़ कर अन्य सामान एवं किताबें दी जाए।

उस पर उक्त दुकानदार जो कि स्कूल प्रबंधन से ही निर्देशित किया जा रहा है। उसने आगे कहा कि आपको पूरा पैसा देना होगा और सभी सामान स्कूल से जा कर लेना होगा। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कोई बात नही सुनी। उनको डीआईओएस की तरफ से जारी आदेश के बारे भी बताया गया। ऊपर से दुकान वाला जब बदसलूकी करने लगा तो पुलिस को बुलाया गया।

वहाँ से अभिभावक पुलिस के साथ पुलिस चैंकी पहुंचे। सुखपाल सिंह तूर, शिक्षा कार्यकर्ता व फाउंडर एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन ने बताया के चैंकी से स्कूल प्रबंधन व डीआईओएस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। दीपांकर कुमार, उपाध्यक्ष, नेफोवा व राज कुमार,उपाध्यक्ष, नेफोवा भी अभिभावकों की सहायता के लिए पहले पुलिस चैंकी फिर बाद में बिसरख चैकी इंचार्ज से मिलने के लिए पहुंचे।

अंत में जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में अभिभावकों को बिसरख थाने में लिखित में शिकायत देनी पड़ी। शिकायत में सरकारी आदेश के उल्लंघन एवं अभिभावकों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए उचित कारवाही करने के लिए अनुरोध किया गया।

ज्ञात रहे के 5 अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि कोई भी विद्यालय अभिभावकों को पुस्तकें,यूनिफार्म आदि किसी विशिष्ट दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। तथा संस्था प्रबन्धक व प्रधानाचार्य अपने स्तर से सुनिश्चित कर ले कि विद्यालय में स्कूल प्रबन्धन अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि, वेण्डर द्वारा किसी प्रकार की सामग्री स्कूल कैंम्पस में बिक्री न की जाये।

किन्तु जिला प्रशासन एवं कार्यालय को कई शिकायतें प्राप्त हो रही है कि प्राईवेट विद्यालयों के द्वारा उक्त निर्देशों के उपरान्त भी विद्यालय परिसर में किताबें और यूनिफार्म बेची जा रही है। सुखपाल सिंह तूर ने आगे बताया के इसी संदर्भ में अभिभावक रविवार को एक मूर्ति चैक पर एक शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News