सीवान सदर अस्पताल में कैदी की मृत्यु
बिहार के सीवान मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 13:40 GMT
सीवान। बिहार के सीवान मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर रोपन हाता गांव निवासी रामचंद्र राम (82) अपने पुत्र की हत्या के मामले में फरवरी 2017 से जेल में बंद था।
रामचंद्र पिछले एक माह से बीमार था और उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कल देर रात उसने दम तोड़ दिया सूत्रों ने बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।