जौनपुर में कैदी की अस्पताल में मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अभियुक्त की आज इलाज के दौरान मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-12 14:08 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अभियुक्त की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर बैरिया गांव निवासी गुलाब यादव (60) को करीब चार माह पूर्व अदालत ने आजीवन कारावास सजा सुनाई थी। जिला कारागार में निरुद्ध गुलाब यादव की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई।
जेल प्रशासन ने आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।