राजकोट केंद्रीय जेल में कैदी ने की खुदकशी
गुजरात में राजकोट शहर के केंद्रीय जेल में आज एक कैदी ने खुदकशी कर ली।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-25 13:06 GMT
राजकोट । गुजरात में राजकोट शहर के केंद्रीय जेल में आज एक कैदी ने खुदकशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि सात वर्ष से सजा काट रहे राकेशभाई जे. सोलंकी (25) ने तड़के फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।