दिल्ली के विद्याॢथयों को कालेजों में मिले प्राथमिकता
दिल्ली विश्वविद्यालय में जब दाखिले का दौर शुरू होता है तो राजनेताओं को दिल्ली के होनहार छात्रों की याद आ जाती है......;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 14:57 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में जब दाखिले का दौर शुरू होता है तो राजनेताओं को दिल्ली के होनहार छात्रों की याद आ जाती है और अब शिरोमणि अकाली दल तथा भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज आप के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि दो वर्षों से वे इस मुद्दे को उठा रहे हैं
इसलिए अब दिल्ली सरकार के फंड से चल रहे दिल्ली के कालेजों में आरक्षण का मामला दिल्ली यूनिवर्सिटी के समक्ष उठाएं और बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाए। सिरसा ने कहा कि दिल्ली में 28 ऐस कालेज हैं
, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं तथा दिल्ली सरकार के फंडों के साथ चल रहे हैं तथा पहले चरण में इन कालेजों में दिल्ली के स्टूडैंटस के लिए आरक्षण लागू हो सकता है।