अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता:नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा संस्थानों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना और उनका कौशल विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है;

Update: 2017-03-18 18:11 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा संस्थानों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देना और उनका कौशल विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है।

सरकार की इसी प्रतिबद्धता के तहत मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के लिए 113 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नकवी ने मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन की 94वीं संचालन परिषद और 53वीं आम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज़ाद फ़ेलोशिप योजना पर 100 करोड़ रूपए खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है। और 2017-18 में 35 लाख से ज्यादा छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियां दी जाएगी और 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर अभियान चलाया हुआ है जिससे अल्पसंख्यकों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में बड़ी वृद्धि की है, जिससे अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तीकरण में मदद मिलेगी। वर्ष 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट बढ़ा कर 4195.48 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

यह पिछले बजट के 3827.25 करोड़ रुपए के मुकाबले 368.23 करोड़ रुपए अधिक है और इसमें 9़ 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि इस बार बजट का 70 प्रतिशत से ज्यादा धन अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण एवं कौशल विकास, रोजगारपरक ट्रेनिंग पर खर्च किया जायेगा और बजट का बड़ा भाग विभिन्न छात्रवृत्ति, फ़ेलोशिप और कौशल विकास की योजनाओं जैसे सीखो और कमाओ,नई मंजिल,नई रोशनी, उस्ताद, गरीब नवाज़ कौशल विकास केंद्र और बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप पर खर्च किये जाने का प्रावधान है। 
 

Tags:    

Similar News