मध्यप्रदेश में तेल मिलों पर छापा, एक सील

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह ने चार तेल मिलों पर छापा;

Update: 2019-07-29 14:38 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह ने चार तेल मिलों पर छापामार कार्रवाई की।

एक मिल में अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। कल हुई इस कार्रवाई में इस मिल पर किसी प्रकार का लेखा-जोखा नहीं मिला। मिल के संचालक भी लापता हैं।

सूत्रों के अनुसार इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ने के साथ पैकिंग सामग्री की तारीख निकल के बाद उसे बेचे जाने के मामले सामने आने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। 

Full View

Tags:    

Similar News