प्राचार्य जेल भेजा गया, विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार
शासकीय अवकाश के दिन शासकीय स्कूल में अज्ञात युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गये प्राचार्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है;
अवकाश के दिन स्कूल में युवती के साथ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था
कोरबा-कटघोरा। शासकीय अवकाश के दिन शासकीय स्कूल में अज्ञात युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गये प्राचार्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
हालांकि पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़े जाने के जुर्म में धारा 109 की कार्यवाही प्राचार्य के विरूद्ध की है। उसे आज एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत तानाखार की शासकीय शाला में बतौर प्राचार्य पदस्थ मनोज सराफ को रविवार के दिन यहां के ग्रामीणों ने स्कूल के ऊपरी तल में एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। ग्राम सरपंच साखाराम के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मनोज सराफ व युवती को लेकर थाना पहुंची।
थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि प्राचार्य के विरूद्ध धारा 109 के तहत जुर्म दर्ज एसडीएम न्यायालय में उसे पेश किया गया। एसडीएम न्यायालय ने प्राचार्य को जेल भेजने का आदेश दिया। इसके पश्चात उसे कटघोरा उपजेल दाखिल कराने की कार्यवाही की गई।
प्राचार्य की इस हरकत के आम होने से उक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भय व चिंता देखी जा रही है तो दूसरी ओर इन्हें विभागीय कार्यवाही का इंतजार है कि शिक्षा विभाग ऐसे प्राचार्य के विरूद्ध किस तरह का रवैया अपनाता है?
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक से विभागीय कार्यवाही बाबत जानकारी चाहने पर उनका कहना था कि थाना से सारी रिपोर्ट व जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। वैसे तो शिक्षा महकमे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मनोज सराफ के किस्से पहले ही सुर्खियों में रहे हैं लेकिन हर बार पर्दा डाला जाता रहा।