नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रधानाचार्यों की हुई बैठक

माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2018 तथा अन्य योजनाओं के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्घनगर में डॉ. प्रवीण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन, माध्यमिक विद्यालयों;

Update: 2018-01-07 14:50 GMT

ग्रेटर नोएडा।  माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2018 तथा अन्य योजनाओं के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्घनगर में डॉ. प्रवीण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संत विनोबा इंटर कालेज वैद्पुरा में किया गया।

बैठक का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा वर्तमान में दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल सिंह नागर के द्वारा किया गया। बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा 2018 को सफल बनाने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में परीक्षा हेतु प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कक्ष निरीक्षकों के पहचान-पत्र बनवाने तथा परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने हेतु कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में तंबाकू नियंत्रण हेतु भी सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया। संत विनोबा इंटर कॉलेज में हुई बैठक में जनपद के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बैठक संयोजक, विद्यालय के प्रधानाचार्य और वर्तमान विधायक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बैठक अपने विद्यालय में रखने के लिए और बैठक में आए सभी प्रधानाचार्यों को भी धन्यवाद दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News