सोनभद्र में प्रधानाचार्य की करंट लगने से मृत्यु
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुनानक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-03 23:16 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुनानक इंटर कालेज की प्रधानाचार्य की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया की रविवार शाम करीब सात बजे राबर्ट्सगंज शहर स्थित गुरुनानक इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुमन कोहली (50) अपने टैगोर नगर स्थित आवास पर पानी भरने के लिए टुल्लू पंप लगा रही थी । उसी समय एकाएक कंरट की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने श्रीमती कोहली को मृत घोषित कर दिया।