प्रधानमंत्री वाराणसी के लोगों से करेंगे कोरोना पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद कर उन्हें कोरोना वायरस के खतरे से आगाह करेंगे;

Update: 2020-03-23 22:27 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद कर उन्हें कोरोना वायरस के खतरे से आगाह करेंगे। वह शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए लोगों से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से नमो ऐप के कमेंट सेक्शन में अपने सुझाव देने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेंद्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।"

इससे पहले, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपा करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।"

Full View

Tags:    

Similar News