कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात

देश में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में राज्य और केंद्र अपने-अपने स्तर से ऐहतियाती कदम उठा रही;

Update: 2020-03-19 16:29 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में राज्य और केंद्र अपने-अपने स्तर से ऐहतियाती कदम उठा रही है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोनावायरस से लड़ने के उपाय पर चर्चा करेंगे। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये होगी। इससे अलावा कोरोनावायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश में इस वायरस के मामलों में तेजी आई है और अबतक 170 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। देशवासियों से बात करने के अलावा प्रधानमंत्री का शुक्रवार शाम को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए बात करने का कार्यक्रम है। इस दौरान राज्यों में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों, सुविधाओं पर चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार सक्रिया हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे खुले में ना जाएं, घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के बारे में अपडेट दिया जा रहा है।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News