वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्पिक मैक समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री​​​​​​​

देश में छात्रों के बीच संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संस्था स्पिक मैके का पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कल से यहां शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे;

Update: 2017-06-04 14:32 GMT

नयी दिल्ली। देश में छात्रों के बीच संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संस्था स्पिक मैके का पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कल से यहां शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

दिल्ली आईआईटी में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन श्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे।
सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और 48 कार्यक्रम और कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी।

छह दिन तक चलने इस समारोह में पद्म विभूषण गिरजा देवी, पंडित शिवकुमार शर्मा, बेगम परवीन सुल्ताना, तीजन बाई, विश्वमोहन भट्ट, भजन सोपोरी, प्रख्यात छायाकार रघु राय और मशहूर निर्देशक अडूर गोपालकृष्णन सहित अनेक जाने- माने कलाकार भाग लेंगे।

आईआईटी के प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा स्थापित स्पिक मैके पिछले चालीस साल से देश भर में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति चेतना फैला रहा है।

Tags:    

Similar News