हंगरी में प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की पार्टी ने आम चुनाव में हासिल की जीत

 हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सत्तारूढ़ फिडेज-केडीएनपी गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव में जीत दर्ज की;

Update: 2018-04-09 11:44 GMT

बुडापेस्ट।  हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सत्तारूढ़ फिडेज-केडीएनपी गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव में जीत दर्ज की। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक हुई 81 फीसदी गणना में गठबंधन को 49.42 फीसदी वोट मिले।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जोबिक पार्टी 20 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एमएसजेडपी-पी पार्टी 12.13 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

दो अन्य पार्टियां भी संसद में पहुंचने में कामयाब रही, जिनमें एलएमपी को 6.69 फीसदी जबकि डीके (डेमोक्रेटिक गठबंधन) को 5.45 फीसदी वोट मिले।

अब तक हुई 81 फीसदी मतगणना के मायने यह है कि फिडेज-केडीएनपी गठबंधन को 134 सीटें मिली हैं।

Tags:    

Similar News