प्रधानमंत्री ने अचानक किया लेह का दौरा
आज सुबह सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीडीएस विपिन रावत के साथ लेह के दौरे पर पहुंचे।;
नई दिल्ली। आज सुबह सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीडीएस विपिन रावत के साथ लेह के दौरे पर पहुंचे। चीन और भारत के बीच चल रहे गतिरोध के बीच भारत के प्रधानमंत्री का लेह के ग्राउंड जीरो पर पहुंचना काफी अहम माना जा रहा है। लेह में प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सैनिकों की विभिन्न टुकडियों से मिलकर सैनिको का हौलसा बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि कल तक सीडीएस विपिन रावत के साथ भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे की बात चल रही थी। जबकि बाद में आयी खबरों के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा टल गया था।
चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति है। पिछले दिनों सीमा पर भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हिसक झड़प में कई भारतीय जवान शहीद हुए थे।