प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नासिक आयेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नासिक में महाजनादेश यात्रा को संबोधित करेंगे।

Update: 2019-09-18 16:54 GMT

नासिक । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नासिक में महाजनादेश यात्रा को संबोधित करेंगे।

 मोदी नासिक के तपोवन इलाके में जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’का कल श्री मोदी की रैली से समापन होगा।

महाजनादेश यात्रा नासिक आज ही पहुंच रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता  फडनवीस का स्वागत नासिक के पाथर्डी फाटा पर करेंगे।  फडनवीस आज शहर में रोड शो भी करेंगे। रोड शो गोल्फ क्लब से शुरू होगा और पांचवटी करंजा क्षेत्र में समाप्त होगा। इसके पूर्व पाथर्डी फाटा से मोटरसाइकिल रैली शुरू हाेगी और गोल्फ क्लब पर समाप्त होगी।

तपोवन जहां  मोदी की रैली हाेगी उस स्थान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो गयी है। पूरे इलाके की जांच कर ली गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News