आज ममता के गढ़ में किसान रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं;

Update: 2018-07-16 12:05 GMT

नई दिल्ली।   उत्तर प्रदेश के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी पूर्ण रूप से 2019 चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। 

आज ममता बनर्जी के गढ़ में पीएम मोदी किसान रैली को संबोधित करेंगे। हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे। उनकी यह रैली मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर बाद होगी।  

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पश्चिम बंगाल में जमकर तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी के समर्थन में पोस्टर लग चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी के समर्थकों ने भी होड़ में उनके पोस्टर लगाएं हैं। 

आपको बता दें कि यह प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में  इस साल का पहला दौरा होगा। 

Tags:    

Similar News