नागालैंड और मेघालय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागालैंड और मेघालय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे;

Update: 2018-02-22 11:57 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागालैंड और मेघालय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर श्री मोदी का मेघालय के गारो हिल्स और फुलबाड़ी के श्याम नगर मैदान में जनसभाओं का कार्यक्रम है।

Will be travelling to the Northeast tomorrow. In the morning, will campaign in Tuensang, Nagaland. In the afternoon, will address a public meeting in Phulbari, Meghalaya. @BJP4Nagaland @BJP4Meghalaya

— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2018


 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राम माधव, हिमंत विश्व शर्मा और नलिन कोहली पहले से ही फूलबाड़ी में जनसभा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए यहां शिविर लगाये हुए हैं। 

गारो हिल्स को मेघालय के मुकुल संगमा का गढ़ माना जाता है। वह दो सीटो अम्पति और सांगसक से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गारो हिल्स के तुरा और मेंदिपाथर में चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं।

कोहली ने कहा, “पीएम मोदी की फुलबाड़ी रैली इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां के लोग मेघालय में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।” 
 

Tags:    

Similar News