प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान दौरे से वापस लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश भूटान की दो दिन की सफल यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश लौट आयें;
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश भूटान की दो दिन की सफल यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश लौट आयें।
मोदी का हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वागत किया।
यात्रा के दौरान मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की। दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी और सहयोग बढ़ाने के विभिन्न करारों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित और न्यायिक क्षेत्रों में सहयोग के करारों पर हस्ताक्षर किये गये।
Thank you Bhutan for your love and affection.
PM @narendramodi embarks for Delhi following a remarkable visit that heralded cooperation in new areas. As a special gesture, seen off by @PMBhutan at Paro airport. pic.twitter.com/3wzVfvYvd8
उन्होंने शेरिंग के साथ मिलकर 7200 मेगावाट की मेंगदेछू पनबिजली परियोजना का भी उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने भारत के नेशनल नोलिज नेटवर्क और भूटान के ड्रक रिसर्च और एज्युकेशन नेटवर्क के बीच संपर्क कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। मोदी ने भारत के रूपे कार्ड को भी लांच किया। सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश है जहां रूपे कार्ड लांच किया गया है।