दिल्ली से रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लखनऊ, कुछ ही देर में पहुंचेंगे अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 साल बाद अयोध्या पहुंच रहे।;

Update: 2020-08-05 10:50 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 साल बाद अयोध्या पहुंच रहे। वह रामलला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। दोपहर 12.30 बजे राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भूमिपूजन का मुहूर्त सिर्फ 32 सेकंड का होगा।

कोरोना काल के साथ-साथ अन्य सुरक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या नगरी को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में 3 घंटे रुकेंगे। मोदी पहले हनुमान गढ़ी जाएंगे, फिर राम जन्मभूमि परिसर में शिला पूजा, भूमि पूजा और कूर्म शिला पूजन करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से रवाना होकर लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News