प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपति पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे। वह भगवान वेंकटेश्वरा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे;
तिरुपति । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे। वह भगवान वेंकटेश्वरा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
मालदीव और श्रीलंका का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद मोदी यहां पहुंचे।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य के मंत्रियों, भाजपा नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।
मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से हवाईअड्डे के पास आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वह सड़क मार्ग से मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।
दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार तिरुपति मंदिर के दर्शन कर रहे हैं।
इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर मई 2014 में, और प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्टूबर 2015 और जनवरी 2017 में मंदिर के दर्शन किए थे।