प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन;

Update: 2018-07-28 17:48 GMT

लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री शनिवार शाम 4:30 बजे अमौसी हवाईअड्डे पहुंचे। हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने किया। हवाईअड्डे से बाहर निकलने के दौरान उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

#UPCM श्री #YogiAdityanath ने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अमौसी हवाई अड्डे, लखनऊ पर स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मा. राज्यपाल श्री राम नाईक, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सांसद श्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अभिनंदन किया। pic.twitter.com/1441IA8d9k

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 28, 2018


 

गौरतलब है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी 3,897 करोड़ रुपये की लागत वाली 99 परियोजनाओं समेत अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

वह इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News