प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। श्री मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
मोदी ने लिखा, “24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से सं
वाद करूंगा। इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं, आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं।”
24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा। इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं। आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं। pic.twitter.com/eacTkPJK8a
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम ‘दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद..मोदी जी के साथ’ रखा गया है। गौरतलब है कि श्री मोदी मई में हुए आम चुनाव में दूसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं।