प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में गर्वी गुजरात भवन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दो सितम्बर को यहां अकबर रोड़ पर ‘गर्वी गुजरात भवन’ का उद्घाटन करेंगे;

Update: 2019-08-22 17:25 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दो सितम्बर को यहां अकबर रोड़ पर ‘गर्वी गुजरात भवन’ का उद्घाटन करेंगे। 

उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ,कई केन्द्रीय मंत्री, गुजरात के विधायक और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हरित भवन की अवधारणा पर बनाया गया यह भवन परंपरागत शिल्प और आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से तैयार किया गया है। यह गुजरात के लोगों के लिए राजधानी में आशियाने का काम करेगा। यह भवन गुजरात की परंपरागत संस्कृति, कला और पाक शैली का प्रतीक होगा। 

गर्वी गुजरात भवन के निर्माण में 131 करोड़ रूपये की लागत आयी है और इसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। केन्द्र ने इसके लिए 7066 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध करायी थी जबकि इसके निर्माण की लागत राज्य सरकार ने वहन की है। 

नये भवन में 19 विशेष कक्ष, 59 सामान्य कक्ष, एक रेस्तरां, एक भोजन कक्ष, एक बिजनेस सेंटर, सोवनियर दुकान, बहुउद्देशीय हॉल, सम्मेलन कक्ष, चार लाउंज, जिम, योगा सेंटर, टेरेस गार्डन और पुस्तकालय बनाया गया है। चाणक्यपुरी स्थित पुराना गुजरात भवन भी बना रहेगा। 

इस अवसर पर गुजरात सरकार विज्ञान भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी। 

Full View

 

Tags:    

Similar News