तीन और चार दिसम्बर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन और चार दिसम्बर को सौराष्ट्र एवं दक्षिण गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे;

Update: 2017-11-30 15:23 GMT

अहमदाबाद।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन और चार दिसम्बर को सौराष्ट्र एवं दक्षिण गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे । 

भाजपा के गुजरात विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मोदी तीन दिसम्बर को दक्षिण गुजरात के भरूच तथा सौराष्ट्र के सुरेन्द्र नगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे । 

प्रधानमंत्री चार दिसम्बर को दक्षिण गुजरात के धरमपुर में सुबह दस बजे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह सौराष्ट्र के भावनगर में 12 बजे, जूनागढ में दोपहर बाद दो बजे तथा जामनगर में शाम चार बजे चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे । 

यादव ने कहा कि मोदी के गुजरात दौरों से जनमानस में विकास यात्रा के तेजी से आगे बढ़ने का भाव जगा है और इसको लेकर स्वस्थ बहस शुरु हुई है। भाजपा की रैलियों से राज्य के लोगों में अच्छा संदेश गया है । उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हताश होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से इस पार्टी के नेता निराशाजनक बातें कर रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस राज्य में सड़क मार्ग से लम्बी यात्रा की है और उन्हें इससे यहां सड़क, बिजली और अन्य सुविधाओं की जानकारी हो गयी होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News