जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,जनसभा को संबोधित करेंगे​​​​​​​

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपराह्न करीब एक बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे;

Update: 2019-02-23 13:42 GMT

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपराह्न करीब एक बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां से वह हेलीकाप्टर से टोंक पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मोदी के वायुसेना के विशेष विमान से हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, जिला कलक्टर जगरुप सिंह यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

इसके बाद प्रधानमंत्री वायु सेना के हेलीकाप्टर से टोंक के लिए रवाना हो गये जहां अपराह्न करीब दो बजे जनसभा को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार की शुरुआत करेंगे। 

 

Full View

Tags:    

Similar News