प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट, चीन विवाद पर ट्रंप से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। जानकारी के मुताबिक उनके बीच जी-7 समिट की अध्यक्षता को लेकर चर्चा हुई;

Update: 2020-06-02 22:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। जानकारी के मुताबिक उनके बीच जी-7 समिट की अध्यक्षता को लेकर चर्चा हुई। डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूएसए में होने वाली जी-7 समिट का न्योता दिया है। उन्होंने इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बात की। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर आपसी सहयोग पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई। कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता को लेकर प्रस्ताव रखने की बात भी ट्वीट की थी। जिसको भारत और चीन दोनों ने सिरे से नकार दिया था।

जी-7 में और देशों को शामिल करने पर भी बात

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से जी-7 में और देशों को शामिल करने पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि कोरोना के बाद के समय में इस तरह के मजबूत संगठन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता के लिए अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना प्रसन्नता का विषय है। अमेरिका में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा के बारे में भी पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की। बता दें कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली आए थे तो राजधानी दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। इस समय अमेरिका में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। 

ट्रंप ने भारत की यात्रा को शानदार बताया

राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के दौरान इस साल फरवरी में अपनी भारत यात्रा को भी याद किया। उन्होंने भारत में हुए शानदार स्वागत का जिक्र किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा यादगार और ऐतिहासिक रही है। इसने द्विपक्षीय संबंधों में नई गतिशीलता भी जोड़ी है।

डब्ल्यूएचओ की कार्यप्रणाली पर भी हुई बात

दोनों नेताओं में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में सुधार और कोरोना वायरस को लेकर भी बातचीत हुई। बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने का ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है। डब्ल्यूएचओ बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा और अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपना रिश्ता खत्म करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News