प्रधानमंत्री मोदी ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर है, जहां आज वे बिहार के लोगों को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे;
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर है, जहां आज वे बिहार के लोगों को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बरौनी में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी और कहा की मेट्रो प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे पटना शहर को नई रफ्तार देगा।
मोदी करीब दर्जन भर परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बरौनी में बिहार के लोगों से कहा की जो आग आपके दिल में लगी है वहीं आग मेरे दिल में भी है।
साथ ही मोदी ने कहा की बिहार समेत पूर्वी भारत का कायाकल्प करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गईं अनेक परियोजनाओं में से एक परियोजना प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है।