प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में किया वृहद सिंचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने वृहद सिचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण किया;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने वृहद सिचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण किया।
LIVE: PM Shri @narendramodi launches Mohanpura irrigation scheme, lays foundation stone for drinking water projects in MP. #PMInMadhyaPradesh https://t.co/UJMWC7AiEN
PM Modi launches Mohanpura irrigation scheme in MP. #PMInMadhyaPradesh pic.twitter.com/arNYq9NsAD
इससे पहले प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे। हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।
मोदी इसके बाद भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा डैम हेलीपैड गए, जहां उन्होंने मोहनपुरा वृहद सिचाई बांध परियोजना का डिजिटल लेाकार्पण किया।
मोदी हेलीकॉप्टर से मोहनुपरा से इंदौर जाएंगे, जहां वह नेहरू स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
वह शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।