प्रधानमंत्री मोदी ने दिया पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को गति शक्ति के साथ जोड़ने का आईडिया : पूर्व सचिव

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में पूर्व सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने बताया कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को गति शक्ति स्कीम के साथ जोड़ने का आईडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था;

Update: 2025-06-11 22:48 GMT

नई दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में पूर्व सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने बताया कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को गति शक्ति स्कीम के साथ जोड़ने का आईडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मोदी स्टोरी नामक हैंडल की ओर से की गई पोस्ट में भूपिंदर सिंह भल्ला ने बताया कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मुलाकात हुई है। एक बार हम पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के एग्जीक्यूशन को लेकर पीएम मोदी से मिले थे।

इसमें हम एक प्रेजेंटेशन में बता रहे थे कि किसी प्रकार की टेक्नोलॉजी आदि का उपयोग किया जाएगा और कैसे कोई व्यक्ति पता लगाएगा कि उसकी छत पर सोलर पैनल के माध्यम से कितनी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रेजेंटेशन के दौरान पीएम ने कहा कि क्या हम इसे गति शक्ति के साथ जोड़ सकते हैं। यह एक ऐसा पहलू था, जिसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था।

ऐसा करके आसानी से नेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म गति शक्ति के माध्यम से पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की जानकारी का इस्तेमाल समाज के भले के लिए किसी जा सकता है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलें रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विकास को गति देने में सहायक रही हैं। इससे लोगों को बचत करने में भी मदद मिल रही है। 2030 तक 500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को प्राप्त करने में यह योजना काफी सहायक होगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस को इस योजना के लाभार्थी आशुतोष ने बताया कि सरकार की तरफ से पीएम सूर्य घर योजना में छूट भी दी जा रही है। दो महीने के दौरान करीब-करीब 10 हजार रुपये की बचत हुई है, मतलब बिजली का बिल इतना बचत गया है।

Full View

Tags:    

Similar News