वाल्मीकि जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 13:16 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने संस्कृत के महान कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर ट्वीट किया, "वाल्मीकि जयंती की बधाई। एक महान ऋषि और महान साहित्यकार। उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हैं।"
ऋषि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण के रचयिता के रूप में विख्यात हैं। उनके द्वारा लिखी गई रामायण में 24,000 श्लोकऔर उत्तर कांड समेत सात कांड हैं।